सीतापुर:पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद आज़म खान की विधायक पत्नि तंजीम फातिमा को कोर्ट से 34 मामलों में जमानत मिल गई है. उन्हें सोमवार की शाम सीतापुर जिले से रिहा कर दिया गया है. वह अपनी पति और बेटे के साथ पिछले 10 महीनों से जेल में थीं.
सांसद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में ही बंद हैं.
मीडिया से करते हुए तजीम फातिमा ने कहा कि मैं सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थी. मेरी सत्य निष्ठा सरकारी अधिकारियों ने प्रमाणित की है. उन्होंने कहा कि मैं क्या अचानक क्रिमिनल हो गई.
तंजीम फातिमा ने कहा कि 10 महीने बाद मुझे कैद से रिहाई मिली है, क्योंकि न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया है. उन्होंने कहा कि जैसे न्यायपालिका से मुझे इंसाफ मिला है, वैसे ही आजम खान साहब को भी इंसाफ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं मिलती थी. जैसे आम कैदी रहते थे वैसे ही खाना, पीना, रहन-सहन सामान्य कैदियों की तरह था. मैं 10 महीनों के बाद जेल से रिहा हुई हूं, इसका पूरा श्रेय मैं न्यायपालिका को देती हूं, न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया.