सद्दाम खान
इटवा,सिद्धार्थ नगर ग्राम पंचायत कठेला शर्की युवा प्रधान प्रत्याशी जबीउल्लाह खान द्वारा ग्रामवासी निवासिनी महादेव नगर कोठी चौराहे के पूरब स्थित टोला निवासिनी गरीब विमलावती पत्नी चन्द्रभान विश्वकर्मा को आर्थिक सहयोग 1500 रूपया करके एक मिसाल पेश किया है जिससे इस गरीब परिवार को बरसात व लाकडाउन के समय में आर्थिक समस्याऔं का सामना नहीं करना पडेगा।जहां अधिकांशतः लोग सरकारी धन का लालच देकर और तरह तरह के बहाने बनाकर समय ब्यतीत करते रहते हैं और झूठे वादों का लॉलीपॉप का दिवास्वपन दिखाते रहते हैं लेकिन कठेला शर्की युवा प्रधान प्रत्याशी ने ऐसा न करके गरीब महिला को छह माह तक 500 रूपया प्रति माह की दर से आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है जिसमें से 1500 रूपये का भुगतान पीडिता के बैंक खाते में भेज दिया है।युवा प्रधान प्रत्याशी नें यथा शक्ति सहयोग करके समस्या समाधान का मार्ग चुना है जो कि प्रशंसनीय है और एक ऐसा मिसाल पेश कर दिया है कि लोगों इन छोटी छोटी जनसमस्याऔ के बारे में सोचनें और समाधान के प्रति सजग होना ही पडेगा। युवा प्रधान प्रत्याशी द्वारा बताया गया कि जिस समस्या को हम स्वयं कुछ सहयोग से दूर कर सकते हैं उसके लिए सरकारी सहायता का रोना क्यों?जो लोग सरकारी सहायता का बहाना बनाकर समस्याओं को टालते रहते हैं उनकी इच्छा ही नहीं होती है समस्या समाधान की वो लोग केवल बहानेबाजी का तरीका सरकारी सहायता के नाम पर बनाते रहते हैं और उनकी इच्छा ही नहीं होती है समस्या समाधान करनें की लेकिन मेरे द्वारा ऐसी छोटी छोटी समस्याऔं का समाधान स्वयं के सहयोग से करने का प्रयास किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा।यदि किसी व्यक्ति को आर्थिक या प्रशासनिक समस्या होती है तो हमारे मोबाईल नंबर 8291489055 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं हर संभव सहायता की जायेगी।