सद्दाम खान
एक परिवार को खुलेआम दबंगों ने पीट_पीट कर घायल कर दिया
सिद्धार्थनगर : इटवा थाना अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत पिपरी बुजुर्ग में दो पक्षों मे आज दिनांक 6/3/2020 को खूनी संघर्ष लगभग साढ़े दस बजे इस प्रकार हुआ कि लोगों के कपडे खून से लथपथ हो गए ।
मिली सुचना के अनुसार एजाज पुत्र सजावल अपनी पत्नी को बच्चे के दवा लाने के लिए मोटरसाइकिल चालू ही कर रहे थे। तभी पहले से ही गोलाबंदी करके हमले की तैयारी मैं घात लगाकर बैठे ग्रामवासी चिनकू,राजू,कलीम,लल्लू, किसमत पुत्रगण सई मोहम्मद अचानक हमला कर दिए ।
और बीच बचाव करने गए परिवार के सदस्यों मौलाना ऐजाज पुत्र सजावल,बब्लू पुत्र ऐजाज,आलिया पत्नी ऐजाज,जाहिदा,ताहिरा पुत्री ऐजाज पर जानलेवा हमला लाठी डंडों आदि से कर दिये ।
जिसमे एक महिला का हाथ टूट गया और बेहोश हो गयी और लड़के लड़कियों को भी गंभीर चोटे आयी हैं।
स्थानीय थाना इटवा पर आलिया पत्नी ऐजाज द्वारा लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया है और तत्काल इटवा पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गई है।