कोरोना वायरस एवं लाकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा दशरथ चौधरी कालेज आफ फार्मेसी, डिड़ई में थर्मल स्क्रीनिंग कैंप और राहत सामग्री वितरण केन्द्र तथा बांसी बस्ती बार्डर का निरीक्षण किया गया।
सेंट थामस स्क्रीनिंग कैंप, अल फारुख इंटर कॉलेज इटवा, तथा सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज शोहरत गढ़ में बने स्क्रीनिंग केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा सबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया।