मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज़ सिद्दीकी ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि अलविदा जुम्मा और ईद उल फ़ित्र नमाज़ पढ़ने के लिये प्रदेश की तमाम मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इज़ाज़त दी जाये l
साथ में यह भी लिखा कि अलविदा जुम्मा और ईद उल फ़ित्र शाल में एक बार ही
आती है जो मुसलमानो के
लिए सब से अहम् है ,साथ में सिद्दीकी जी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अलविदा जुम्मा और ईद उल फ़ित्र नमाज़ पढ़ने की इज़ाज़त दी जाये
मुजफ्फरपुर मोर्चा के जिला
अध्यक्ष अशरफ ने कहा कि बिहार सरकार इस्पे विचार करनी चाहिये,
अशरफ ने कहा कि श्री परवेज़ सिद्दीकी जी मुख्य मंत्री जी के सचिव मनीष वर्मा जी को व्हाट'स अप्प पे इसकी जानकारी दी है साथ ही होम डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव और DGP बिहार को भी इसकी जानकारी दी गयी है l