लॉकडाउन / होम क्वारंटीन के उल्लंघन में थाना शोहरतगढ़ के अंतर्गत ग्राम गडाकुल के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज
सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़
शोहरतगढ़ : थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गडाकुल में मुंबई से आए विनोद कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सुरेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का पालन न करने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने जैसे बेवजह इधर-उधर घूमने और कई लोगों से संपर्क करने तथा एक दूसरा व्यक्ति महताब पुत्र अल्ताफ हुसैन उसका साथ देने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में।
थाना शोहरतगढ़ के उ.नि. राकेश कुमार मय टीम द्वारा कोविड-19 जैसे महामारी को बढ़ावा देने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर महामारी अधि. व आपदा प्रबंधन अधि. में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं ।
अभियुक्त-
1-विनोद कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सुरेश गुप्ता ग्राम गडाकुल थाना शोहरतगढ़ उम्र लगभग 38 वर्ष
2-महताब पुत्र अल्ताफ हुसैन ग्राम गडाकुल थाना शोहरतगढ़ उम्र लगभग 28 वर्ष