रियाज खान की रिपोर्ट
कठेला पुलिस द्वारा चोरी हुई बाईक एक घंटे मे बरामद, बरामद से क्षेत्र की जनता खुश
इटवा(कठेला), सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: कठेला पुलिस ने ऐसा ऐक्शन लिया कि चोर कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर एक घंटे के अंदर ही लक्ष्मी नारायण पाठक निवासी ग्राम कठेला गर्वी कठेला चौराह की मोटरसाइकिल चोकी सीमाक्षेत्र में ही लावारिस छोडकर भागने पर मजबूर हो गये। कोठी चौराहे से 12 बजे दोपहर में चोरी हुई बाईक UP55X3629 HF DELUX RED BLACK कुछ ही मिनट में बरामद हो गई जिसे चोर लावारिस परसा चौराहे पर छोडकर भागने पर मजबूर हो गया जिससे कि बहुत ही कम समय में गाडी मालिक को बाईक वापस मिल गई और बाईक मालिक और अन्य लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की बहुत ही प्रशंसा किए और आम जनमानस बहुत ही प्रसन्न हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जिससे कि चोरों का मनोबल इतना गिर गया कि कानून के भय के कारण बाईक को चौकी सीमाक्षेत्र में ही लावारिस छोडकर भागने पर मजबूर हो गये। कोठी चौराहे से चोरी हुई बाईक कुछ ही मिनट में बरामद गई ।आये दिन लोगों के अंदर पुलिस के प्रति जो नकारात्मक विचार बने रहते हैं आज उस विचार को पुलिस के ही क्रियाकलाप ने गलत सिद्ध कर दिया है।कानून पालन मे कहीं कहीं कठोरतम व्यवहार करना पडता है लेकिन यह पुलिस भी नहीं चाहती केवल विवशता ही है जो कराती है कि यदि शासन के आदेशों का उल्लंघन हुआ तो परेशानी लोगों को ही उठानी पडेगी।गाडी वरामदगी मे सभी पुलिस कर्मियों की भूमिका रही है क्योंकि यह एक त्वरित कार्रवाई रणनीति थी जिसमे योजना बनाने और सोचने का मौका नहीं मिला जो जहां था वहीं हरकत में आ गया लेकिन श्रेय तो समस्त पुलिस कर्मी व प्रभारी राधेरमण यादव को ही मिलेगा क्योंकि एक अच्छी टीम भावना का उदाहरण पेश किये गया जो हमेशा याद रखा जायेगा और कठेला पुलिस इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुरूस्कार की पात्र है।