रियाज खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर :
दुर्घटना में धोबहा निवासिनी वृद्धि महिला की मौके पर ही मौत,वाहन फरार:
इटवा(मिश्रौलिया),सिद्धार्थ नगर
ग्राम पंचायत धोबहा भोजेडीह/अगरडीडीह की रहने वाली महिला गुलाबी
पत्नी रूपई, उम्र लगभग 70 वर्ष अपने लड़की से मिलने रिस्तेदारी में जा रही थी रास्ते में गौरडीह और गोनरा चौराहे के बीच स्थित सिकरी नाले पर स्थित पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्व हो गई और अज्ञात वाहन जो कि महिला की मौत के लिए जिम्मेदार है फरार हो गया।घटना आज दिनांक 26 मई 2020 प्रातः 7:30 बजे की है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिश्रौलिया मय पुलिस बल मौकेऐ वारदात पर पहुंच कर लोगों से आवश्यक पूछताछ किए और अज्ञात वाहन की तलाश हेतु नाकेबंदी की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन का कोई पता नहीं चल सका था।वाहन चालक की इस अक्षम्य लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है और एक असहाय,कमजोर व निर्बल महिला को इस प्रकार मौत के लिए तड़पता छोडकर भागजाना मानवता को शर्मसार करने वाली प्रवृत्ति है जो कि माफ करनें योग्य है ही नहीं ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति के लोग किसी भी स्तर पर माफी के पात्र नही है और विधि विधान के अनुसार इनके प्रति कठोर से कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे लोगों को भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम देनें से पहले सोचना पडे।इस संबंध में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और नाकाबंदी करके उस अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।