रियाज खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर : ढेबरूआ स्थित ग्राम पंचायत खैरी उर्फ झुंगहवा टोला तिरछहवा मे आर सी सी सडक की पटरी जिसकी लम्बाई दो फुट है पर दबंगई पूर्वक ग्रामवासी राजकुमार पुत्र गोमती आदि द्वारा कब्जा करने का प्रयास अनेकों बार किया गया जिस सडक की भूमि पर उक्त ब्यक्ति कब्जा कर रहा था उससे लगभग दो दर्जन परिवार प्रभावित हो रहे हैं।ग्राम के निवासियों द्वारा सडक किनारे अतिरिक्त भूमि सडक और लोगों की रक्षा के लिए छोडी गई थी जिससे कि आवागमन मे किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सके यदि इसी प्रकार सडक की भूमियों पर दबंगई पूर्वक कब्जा होता रहा तो आने वाले समय मे सडक का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।इस संबंध मे आवश्यक कार्रवाई एवं हो रहे अवैध कब्जे को रोकने एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष ढेवरूआ को 18 मई 2020 को लिखित रूप मे शिकायती प्रार्थनापत्र पत्र रमेशर पुत्र नरेश द्वारा दिया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा मौखिक व लिखित रूप मे अवैध कब्जाधारी को चेतावनी दिया गया कि जब तक मैं और संबंधित राजस्व विभाग मौका मुआयना नहीं कर लेते हैं तब तक वहां किसी प्रकार का निर्माण नही होगा।दिनांक 22 मई 2020 को उक्त अवैध कब्जाधारी थानाध्यक्ष द्वारा रोके गये स्थान पर छप्पर रखने लगा जिस पीड़ित द्वारा डायल-112 पर 7:30 बजे प्रातः काल सूचना दिया गया कि थानाध्यक्ष द्वारा रोके जानें के बावजूद दबंगई पूर्वक छप्पर रखने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर पी आर वी संख्या UP32DG1513 आयी दोनों पक्षों को थाना ढेवरूआ लेकर चली गई वहां पहुंचने के बाद पीडि़त द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्ष द्वारा लिखित व मौखिक रूप मे छप्पर नहीं रखने के लिए कहा गया था लेकिन फिर भी दबंग व उसके परिवार के लोगों द्वारा छप्पर रख लिया गया और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का चालान द0प्र0सं0 की धारा धारा151 मे कर दिया गया।एक दबंग व्यक्ति पुलिस के आदेशों की धज्जियां उठाता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर केवल खानापूर्ति करती रही इस समय लाकडाउन की प्रक्रिया के कारण किसी राजस्व विभाग के अधिकारी का आ पाना संभव नहीं है और इस बात को थानाध्यक्ष महोदय भलीभांति जानते है और दबंग भी इस तथ्य से भली भांति परिचित है कि राजस्व विभाग का आना संभव नही है ।जब थानाध्यक्ष के आदेशों का उल्लंघन हुआ तो ऐसी परिस्थिति मे सख्त कार्रवाई की आवश्यकता होती जिससे की कानून का भय लोगों के अंदर बना रहे यदि कानून का भय नहीं रहा तो शांतिव्यवस्था का महोल बना पाना मुश्किल होगा ।कुछ भूमि अभी दीवार बनाकर खाली पडा है उसपर भी छप्पर रखने की फिराक में उक्त व्यक्ति है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ढेवरूआ से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के निर्माण से स्थलिऐ निरीक्षण तक रोका गया था इसीकारण चालान की कार्रवाई किया गया है।पीडि़त द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत संख्या 92018400010131 दर्ज करा दिया गया है जिसपर तहसीलदार शोहरतगढ को कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया है ।