सिद्धार्थनगर:कोरोना वायरस ने एक भयंकर महामारी का रुप ले लिया है। जिसने भारत सहित सम्पूर्ण विश्व को अपने आगोश में ले लिया है। आज सम्पूर्ण मानव जाति पर संकट उत्पन्न हो गया है। हमें इससे बचना होगा और स्वयं के साथ-साथ समाज में दूसरे लोगों को भी जागरुक करके उन्हें बचाना होगा।
कोरोना महामारी पर बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज शुक्लागंज, पो.-औदही कलाँ, जनपद-सिद्धार्थनगर के प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिल रहकर लड़ाई लड़नी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आह्वान किया है और सहयोग मांगा है अतः हम सब आपसे अपील करते है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चों अपने अपने घरों हास्टल अथवा जहां भी है वहीं रहें ट्रेन, बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह की भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों साधनों से यात्रा न करें।
इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है केवल एक व्यक्ति स्वयं अपने साधन का प्रयोग करें उस साधन को प्रयोग न करने दें न किसी के साधन का प्रयोग करें।
उन्होंने अपील किया है कि कृपया दूरी बनाए रखें मास्क और स्नेटाइजर का प्रयोग करें लगातार साबुन से हाथ धोये शरीर के प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन डी युक्त भोजन करें कुछ समय धूप में बिताए काढा चाय पीये गर्म पानी का इस्तेमाल करें। कोरोना वायरस 21c तक जीवित रह सकता इसका चैन तोड़ना हीं इससे बचाव है।
अफवाह न फैलाए किसी समस्या हेतु 112,108 डायल करें बच्चों घर पर हास्टल या जहां है वहीं पर वही पर सुरक्षित रहे तथा देश की इस लड़ाई में सहयोग करें।उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह इस विषम परिस्थिति में अपनी और अपने बच्चों का ख्याल रखें।स्वयं भी लाकडाउन का पालन करें और बच्चों से भी पालन करायें।कोरोना को हराना है और भारत को जिताना है।