सिद्धार्थनगर:सावधान हो जाइए! हैकर्स (Hackers) ने अब लोागों को ठगने के लिए आपकी फेसबुक आईडी का सहारा लेना शुरू कर दिया है. यह हैकर आपकी फेसबुक आईडी को हैक करके उसके बराबर की दूसरी आईडी बना रहे हैं. इसके बाद आपके नजदीकियों को अपने अकाऊंट में एड करके आपसे रुपयों की डिमांड भी करते हैं.
ऐसा ही एक मामला ढेबरुआ थाना क्षेत्र से सामने आया। ढेबरूआ निवासी सत्यप्रकाश यादव ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुरानी फेसबुक आइडी से पैसे मांगने की शिकायत दर्ज कराई है।
सत्य प्रकाश यादव ने अपनी तहरीर में बताया कि वह 2 साल पहले पप्पू यादव के नाम से एक फेसबुक आईडी चलाते थे लेकिन फोन बदलने के कारण वह पुराने फेसबुक आईडी का पासवर्ड भूल गए जिसके कारण उन्होंने आईडी को 2 साल पहले ही चलाना बंद कर दिया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक 6 अप्रैल सुबह 11 बजे मेरे पुराने आईडी से लगातार मेरे दोस्तो और रिश्तेदारों से मैसेंजर के द्वारा दवा कराने के बाहाने से पैसे की मांग की जा रही हैं।
सत्यप्रकाश ने बताया कि हैकर द्वारा मांग किए जाने पर धोखे में आकर मेरे एक रिश्तेदार ने 15000 रुपए हैकर को भेज दिए। इस पूरे मामले ने सत्यप्रकाश को परेशान कर रखा है।
उन्होंने इस मामले को लेकर ढेबरुआ थाने में तहरीर देकर कर्यवाई की मांग की है।