सिद्धार्थनगर:कोरोना वायरस महामारी के चलते जिले में कई सारे कोरेनटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें हजारों की संख्या में बाहर से आए हुए लोग रह रहें हैं।
तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल लगातार कोरेनटाइन सेंटरों का दौरा कर लोगों को जागरूक कर अपना फर्ज निभा रहें हैं।
सोमवार को तहीलदार ने खेतान बालिका इंटर कॉलेज में बने कोरेनटाइन सेंटर का दौरा किया। सेंटर में रह रहें लोगों से उन्होंने व्यायाम करवा कर उन्हें स्वस्थ्य रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा करोना से डरना नहीं लड़ना है।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना के लक्षण, बचाव के बारे में विस्तार से समझाया।
उन्होंने सेंटरों का लगातार दौरा कर लोगों में साफ सफाई के साबुन वितरित किया और खाने के लिए बिस्किट भी बांटा गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पहलवान जी, शिव शक्ति वर्मा, नीतीश मित्तल, वीरेंद्र मोदनवाल, राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल और अमीन विश्व कुमार मौजूद रहें।
सोमवार को ही तहसीलदार शोहरतगढ़ तहसील के ग्राम सभा मरकोड के कोरेनटाइन सेंटर पर पहुंचे, वहां उन्होंने लोगों को मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी ली।