सिद्धार्थनगर:कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में 15 अप्रैल तक लाकडाउन है। इस मुश्किल समय में भी अधिकारी पूरी मेहनत से जनता की सेवा में लगे हुए हैं।
शुक्रवार को शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने कई गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया कि वह प्रधानमंत्री के अपील का पालन करें, जिससे इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया सके।
उन्होंने लोगों को बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे।
उन्होंने लोगों से अपील की बाहर से आए हैं उनको कोरोटाइन कराने में पुलिस और प्रशासन की मदद करें 14 तारीख तक अपने अपने घरों में रहें।
अनावश्यक घरों से बाहर भीड़ इकट्ठा न करें यह निर्देश बार-बार दिया जा रहा है जो भी लोग ग्राम के विद्यालय में कोरेनटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं वह बाहर ना निकले तहसील प्रशासन के आदेशों का पालन करें हम उन्हें सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं।
उन्होंने कोरेनटाइन सेंटरों का दौरा कर लोगों के खाने पीने आदि का जायजा लिया और संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।