सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत मुडिला डीह 42 व कल्लन डीह 8 में तहसील प्रशासन के साथ गरीब व असहाय लोगो मे खाद्यान्न वितरण करवाया गया।
उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर शनिवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल ने सूचना पाकर खाद्यान्न आदि की शीघ्र व्यवस्था कराई।
इस दौरान शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है इस कोरोना वायरस की त्रासदी में कोई भी परिवार भूखे न सोने पाये इस लिए सूचना पर त्वरित संज्ञान लेकर राशन वितरण की जा रही है
बढ़नी क्षेत्र में भाजपा नेता भोलेशंकर क्रांति, भाजपा नेता राजेश कुमार उर्फ पप्पू पाठक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक उदयराज मिश्रा, लेखपाल दिवाकर चौधरी, लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, नितेश मित्तल, वीरेंद्र मोदनवाल जी उपस्थित रहे