इसरार अहमद
शांतिपूर्वक प्रतिमा का विसर्जन करने का दिया उद्देश्य
मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के काई घाट पर
आज दिनांक 7/10/19 को मिश्रौलिया थाना अंतर्गत पड़ने वाले घाटों पर मूर्तियों के आयोजकों और वहां के लोगों से मीटिंग कर वार्ता की गई मूर्ति विसर्जन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना रहे, पिकअप व ट्रैक्टर चालक से वार्ता किया गया की शराब का सेवन करके गाड़ी ना चला बहुत सही तरीके से गाड़ी चलाएं अनटेनड ड्राइवर ना रहे विसर्जन के रूट का भी रिहर्सल किया गया कि रास्ते में कहीं किसी प्रकार की कोई बात ना रहे। साथ ही साथ विसर्जन के समय घाटों पर तैराक व नाव की व्यवस्था की गई। शराब और डीजे को प्रतिबंधित किया जाए। घाटों पर जेनरेटर लाइट की व्यवस्था हेतु बताया गया मीटिंग के दौरान क्षेत्र के मूर्ति आयोजक वॉलिंटियर व प्रधान बड़हर घाट युसूफ प्रधान संग्रामपुर हरीश एडवोकेट सत्य प्रकाश द्विवेदी क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद है। मीटिंग की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई चौकी प्रभारी हरेंद्र राय वाले तमाम पुलिस फोर्स मौजूद थे।
शांतिपूर्वक प्रतिमा का विसर्जन करने का दिया उद्देश्य
मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के काई घाट पर
आज दिनांक 7/10/19 को मिश्रौलिया थाना अंतर्गत पड़ने वाले घाटों पर मूर्तियों के आयोजकों और वहां के लोगों से मीटिंग कर वार्ता की गई मूर्ति विसर्जन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना रहे, पिकअप व ट्रैक्टर चालक से वार्ता किया गया की शराब का सेवन करके गाड़ी ना चला बहुत सही तरीके से गाड़ी चलाएं अनटेनड ड्राइवर ना रहे विसर्जन के रूट का भी रिहर्सल किया गया कि रास्ते में कहीं किसी प्रकार की कोई बात ना रहे। साथ ही साथ विसर्जन के समय घाटों पर तैराक व नाव की व्यवस्था की गई। शराब और डीजे को प्रतिबंधित किया जाए। घाटों पर जेनरेटर लाइट की व्यवस्था हेतु बताया गया मीटिंग के दौरान क्षेत्र के मूर्ति आयोजक वॉलिंटियर व प्रधान बड़हर घाट युसूफ प्रधान संग्रामपुर हरीश एडवोकेट सत्य प्रकाश द्विवेदी क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद है। मीटिंग की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई चौकी प्रभारी हरेंद्र राय वाले तमाम पुलिस फोर्स मौजूद थे।