शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर-गौतमबुद्ध की पावन धरती सिद्धार्थनगर के युवाओं ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत किया है, युवाओं ने कश्मीर से 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है, जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का फैसला ऐतिहासिक फैसला है , अब हिंदुस्तान में एक झंडा, एक कानून और एक संविधान होगा।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हट जाने के बाद लोगों में उत्साह पैदा हो गया सभी जगह उत्साह जैसा माहौल बन गया। युवाओं ने माना कि देश अब सही मायने में आजाद हुआ है , भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 का प्रभाव शून्य करने पर क्षेत्र के युवाओं ने अपनी राय इस प्रकार व्यक्त की।
छात्र नेता रंजीत वर्मा ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज पूरा हो गया जम्मू कश्मीर सही मायने में आज भारत का अंग बन गया।
भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निलेश चौधरी ने कहा की भाजपा ने आज अपना वादा निभाते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा कर ऐतिहासिक फैसला लेकर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है देश की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ भाजपा को वोट किया था वह सार्थक हो गया।
कांग्रेसी नेता अतुल पांडे ने कहा कि अब एक देश का संविधान और एक देश का झंडा का सपना पूरा हो गया सरदार वल्लभभाई पटेल के बाद अमित शाह ने इतिहास रचने का काम किया है छात्र नेता राघवेंद्र पुरी ने कहा की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर का अब भारत में सही रूप से विलय किया किया है।
छात्र सेवक (NSUI)वकार खान ने कहा कि अब भारत का कानून व जम्मू - कश्मीर का कानून एक होगा,भारत का झंडा जम्मू-कश्मीर का झंडा होगा अब नया भारत पैदा हुआ है छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषि वर्मा ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अभी तक भारत सरकार जम्मू कश्मीर पैसा देती थी लेकिन वहां झंडा पाकिस्तान का फहराया जाता था किंतु अब वह भारत का झंडा फहराया जाएगा।
छात्रसंघ अध्यक्ष राघवेंद्र पांडे उर्फ चंदन पांडे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने से वहां का बेहतरीन विकास होगा और नया जम्मू कश्मीर बनेगा जिसमें हर हिंदुस्तानी फक्र से रहेगा।