इसरार अब्दुल्लाह मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर:क्षेत्र के नेवरी से नारायनपुर होते हुए खिरिया मुख्य सड़क पर पिछले तीन महीने से बड़ी गिट्टियां बिछा कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण राहगीरों को परेशानियाँ उठानी पड़ रही हैं।
पीडब्ल्यूडी द्वारा नेवरी से नारायनपुर होते हुए खिरिया तक जाने वाली सड़क को पक्की सड़क बनाने के लिए गिट्टी तो बिछा दी गई लेकिन पिछले 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन आगे कोई काम नही हुआ।
चार पहिया तथा दो पहिया वाहन तो किसी तरह झेल ले रहें हैं। लेकिन पैदल व साइकिल से चलने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोग राधेश्याम द्विवेदी, विजय द्विवेदी, दुर्गेश त्रिपाठी, राजाराम चौरसिया, विश्वदेव चौरसिया, लल्लू त्रिपाठी, मलखान यादव, अंगद चौरसिया, घनश्याम प्रसाद, राम कुमार आदि लोगों ने सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग प्रशासन से की, जिससे बड़ी-बड़ी गिट्टीयों पर चलने से वे किसी दुर्घटना का शिकार ना हो सके।