सिद्धार्थनगर:विकास खण्ड बढ़नी अंतर्गत मटियार उर्फ भूतहवा से तुलसियापुर तक पीडब्लूडी सड़क निर्माण कार्य में धांधली के आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अनिल कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में मौके पर पहुँचे निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।
मटियार ऊर्फ भूतहवा से तुलसियापुर मार्ग पर पीडब्लूडी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। सूचना के मुताबिक रातों रात सड़क बनाई जा रही थी। जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया था।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों के साथ अनिल कुमार अग्रहरी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने आरोप लगाया की रातों रात घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण किया रहा है। जिससे उधर सड़क बनाई जा रही है कुछ ही घण्टो में सड़क की गिट्टियां बाहर निकल जा रही है।
उन्होंने इसकी सूचना सांसद जगदंबिका पाल व जिलाधिकारी को दी। जिसके बाद ग्रामीणों के विरोध के बाद सड़क निर्माण का कार्य बन्द करवाया गया।
मौके पर अनिल कुमार अग्रहरि, सुग्रीम चौधरी, सुरेन्द्र चौहान, छेदी चौहान, मोहम्मद रजा आदि लोग उपस्थित रहें।