अमित मौर्या बढ़नी सिद्धार्थनगर
सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वछता ही सेवा के तहत पचपेड़वा क्षेत्र के नरिहवा गांव में बुधवार को सशत्र सीमा बल के जवानो ने झाड़ू उठाकर अभियान चलाया एव ग्रामीणों के सहयोग से गांव साफ़ सुथरा हो गया।
सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक चन्द्रशेखर ने अपने गोद लिए गाँव जोकि अति पिछड़ी क्षेत्र में गांव के लोगो को प्रेरित करते हुए कहा की स्वछता अपना कर हम तमाम बीमारियो से बच सकते है जिसके परिणाम स्वरूप हम न केवल स्वस्थ्य रहते है बल्कि दवाओ पर होने वाले खर्च को बचाकर हम अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते है ।इस अभियान को हमे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना है । जब सभी लोग इसे अपने जीवन का दैनिक हिस्सा बना लेंगे तभी इस अभियान का सम्पूर्ण साथर्कता सिद्ध होगी।
इस अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय नारिहवा के वरुण कुमार शुक्ला ,वार्ड सदस्य नरेंद्र प्रसाद सशत्र सीमा बल के सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश ,इंद्रजीत सिंह ,सन्दीप कुमार ,योगेश कुमार ,राकेश कुमार मौजूद रहे ।