भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अनिल अग्रहरि के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तुलसियापुर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रांगण में साफ-सफाई किया।
इस दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अनिल अग्रहरि ने कहा कि स्वच्छता से ही समाज के लोग काफी हद तक निरोगी हो सकते हैं।गंदगी विभिन्न प्रकार के बीमारियों की जननी है। इसी कारण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को व्यापक तरीके से पूरे देश में एक अभियान के रुप में चलाया।
इस दौरान प्रधानाचार्य रवि शुक्ल,आशाराम यादव,बीडीसी
सगीर चौधरी,सुरेन्द्र चौहान,रंगीलाल,मुक्तेश्वर चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।