सिध्दार्थनगर: ढे़बरूआ कोतवाली के अंतर्गत बढ़नी तिराहे पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने युवक को चपेट में ले लिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पहुंचाया वहां डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसका रास्ते में जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गया. युवक का नाम नूरउल्लाह उर्फ़ गुड्डू बताया जा रहा है.
दुर्घटना के समय नूरउल्लाह बढ़नी पेट्रोल पंप की स्थिति सलीम चाय वाले के दुकान पर चाय पीकर मेन रोड पर आकर खड़ा था. दुर्घटना के बाद अकरकरा गांव में मातम छा गया. नूरउल्लाह घर जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ा था. इसी बीच माउथ के रूप में ट्रक ने उसे अपना शिकार बना लिया. स्थानीय लोगों ने स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस की हिरासत में भेज दिया. ट्रक नं. HR 55 M 3017 बताया जा रहा है. ढे़बरूआ पुलिस ने ट्रक और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. सलीम चाय वाले की अखरी चाय थी नूरूल्लाह की.
