सिद्धार्थनगर: थाना बढ़नी के अंतर्गत बढ़नी तिराहा स्थित मुडला रोड पर दवा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी रकम सहित हजारों का माल लेकर फरार हो गए. सुबह दुकान के मालिक सुहेल अहमद जब दुकान पर पहुंचे तो उन्हें दुकान का ताला टुटा हुआ मिला. सुहेल अहमद ने यह जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बढ़नी पुलिस दुकान पर पहुंची. सुहेल अहमद दवा की थोक दुकान चलाते हैं.
अमन मेडकल स्टोर के प्रोपराइटर सुहेल अहमद पुत्र अनवारूल्लाह मूलरूप से ग्राम दुधवानिया बुजुर्ग के निवासी हैं. सोमवार को देर शाम दुकान में ताला लगा कर घर चले गए थे. चोरों ने रात में ताला तोड़ कर दुकान के अन्दर घुस गए. सुबह पडोसियों ने सुहेल को घटना की सूचना दिए. सुहेल के मुताबिक 1.32 लाख रूपया नकद गल्ले से गायब हुआ है. दुकान के दुसरे काउंटर में रखा 70 हजार रूपया बचा गया है. दुकान स्वामी सोहेल अहमद का कहना है 100 डायल और कोबरा पुलिस हमेशा गस्त पर रहती है. इसके बाद भी चोरों घटना को अंजाम दिया. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी अखिलानंद उपाध्याय ने बताया छानबीन जारी है जल्द ही चोर हिरासत में होंगे.
