सिध्दार्थनगर: जिला मुख्यालय के आशोक मार्ग पर सबसे व्यस्त तिराहा है. बुधवार को मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर तीन लाख रूपये का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोर लेकर नौ-दो ग्यारह हो गए. तिरहा पर बने पुलिस पिकेट पर पुलिस के लोग अलाव जला कर मजे काट रहे थे. दुकान स्वामी अमित के मुताबिक चोरों ने 48 हजार नकद, हार्ड डिस्क, मोबाइल उपकरण, लेपटाप सहित अन्य समान पर हाथ साफ कर दिए. लेकिन सामने बैठी पुलिस गुलछरे उड़ती रही. अमित वर्मा ग्राम थरौलि का निवासी है.
दुकान स्वामी अमित गुरूवार को दुकान खोलने आये तो शटर का दोनों ताला गायब था जब शटर उठा कर दुकान के अन्दर गया तो दुकान का सारा सामान गायब था. यह घटना पुलिस पिकेट के सामने हुआ है. पुलिस उस वक्त क्या कर रही थी. जिले भर में चोरों ने आतंक मचा कर रख दिया. पुलिस प्रशासन हाथ-हाथ रख कर सो रही. कोई इन्हे उठा नहीं रहा हैं. इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया पीड़ित द्वारा दी गई तकदीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
