बढ़नी सिध्दार्थनगर: रात में इंड़ो-नेपाल सीमा पर तस्करी के खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई. बुधवार को एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा जिसमें 34 बोरीयों में इंडोनेशियन सुपारी बरामद हुई. लाख कोशिशों के बाद भी तस्कर वाहन लेकर सीमा पार नेपाल में घुस गया. नेपाल सीमा पर ही नेपाल की पुलिस के वाहन को पकड़ लिया लेकिन तस्कर भागने में कामयाब हो गया. वाहन स्वामी बढ़नी का बताया जा रहा है. तस्करों का हौसलाबुंलद है रात के अंधेरें का फायदा उठा कर पगडंडी के रास्ते तस्करी का खेल लागातार खेल रहे हैं. नेपाल से प्रतिबंधित समान इधर से उधर कर रहे हैं.
अमर उजाला के मुताबिक: तस्करी की सूचना एसएसबी बढ़नी को को पहले से मिल गई थी. मंगलवार की रात से ही एसएसबी ने बढ़नी बार्डर पर नाकाबंदी कर दी थी. सुरक्षाकर्मियों ने जगह-जगह नाकाबंदी कर दी. इसी बीच एक पिकअप तेजी से नेपाल से भारत के सीमा में घुस गया. एसएसबी जवानों ने लाख रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक गाड़ी रोका नही. बगही से दुधवानिया बुजुर्ग होते हुए घरूवार के रास्ते नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया. एसएसबी ने सूचना नेपाल के सिसवा चौकी को दी. सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस हरकत में आ गई. सिसवा चौकी पुलिस व आर्म्ड पुलिस फोर्स ने वाहन को बरामद कर लिया लेकिन तस्कर भागने में कामयाब हो गए. एसएसबी के सहायक कमांडेट गौरव कुमार सिंह ने बताया वाहन कि बरामदगी के लिए नेपाल किस से संपर्क किया गया है लेकिन माल को संसार के हवाले कर दिया गया है. नेपाल के प्रहारी के प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया पिक अप पर 34 बोरीयों में 20 कुंतल 40 किलो इंडोनेशियन सुपारी बरामद हुई है जिसकी कीमत 7.4 लाख रुपये बताया जा रहा है.
