सिध्दार्थनगर:जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों मोटर साइकिल सवारों का हुआ हादसा. शनिवार को देर रात दो मोटर साइकिल पर तीन लोगों का हादसा हो गया.
बलरामपुर जिले के पंचपेडवा निवासी बबलू 22 वर्ष व आमिर दोनों एक ही मोटरसाइकिल से बढ़नी आए हुए थे. बबलू के अनुसार देर शाम घर के लिए लौट रहा था. लेकिन रास्ते में सड़क हादसा हो गया. किसी वाहन की टक्कर उनकी मोटरसाइकिल से हो गई. इस हादसे में दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए. मैके पर मौजूद लोगों ने सीएचसी बढ़नी पहुँचाया. जहां हालत गंभीर देखकर डाक्टरों जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
चिल्हिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम पिपरपतिया के निवासी राजेश 25 वर्षीय किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर निकला था. देर शाम घर वापस लौटते समय शोहरतगढ चिल्हिया मार्ग के गौहनिया गाँव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी थी. हादसे मे घायल हुए राजेश को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है.
बलरामपुर जिले के पंचपेडवा निवासी बबलू 22 वर्ष व आमिर दोनों एक ही मोटरसाइकिल से बढ़नी आए हुए थे. बबलू के अनुसार देर शाम घर के लिए लौट रहा था. लेकिन रास्ते में सड़क हादसा हो गया. किसी वाहन की टक्कर उनकी मोटरसाइकिल से हो गई. इस हादसे में दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए. मैके पर मौजूद लोगों ने सीएचसी बढ़नी पहुँचाया. जहां हालत गंभीर देखकर डाक्टरों जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
चिल्हिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम पिपरपतिया के निवासी राजेश 25 वर्षीय किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर निकला था. देर शाम घर वापस लौटते समय शोहरतगढ चिल्हिया मार्ग के गौहनिया गाँव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी थी. हादसे मे घायल हुए राजेश को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है.
