दिल्ली:नसीब अहमद के बाद अब जवाहर साल नेहरू युनिवर्सिटी से एक और छात्र लापता हो गया है। छात्र की पहचान मुकुल जैन के नाम से की गई है।
वह पिछले दो दिनो लापता है। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद का रहने वाला मुकुल जान जेएनयू मे स्कूल व लाईफ साइंस का छात्र। सोमवार को जेएनयू आने के बाद से ही लापता है। मुकुल का परिवार सुन्नत कुंज थाने मे मुकुल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।
वह पिछले दो दिनो लापता है। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद का रहने वाला मुकुल जान जेएनयू मे स्कूल व लाईफ साइंस का छात्र। सोमवार को जेएनयू आने के बाद से ही लापता है। मुकुल का परिवार सुन्नत कुंज थाने मे मुकुल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।

