बलरामपुर जनपद के बिजुवा कलां स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को एसएसबी 50वीं वाहिनी ने दो दिवसीय लघु सामाजिक चेतना अभियान का शुभारम्भ पचपेड़वा नगरपंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसएसबी देश की एकमात्र पैरामिलिट्री फोर्स है जो इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों को करती है।जिस प्रकार एसएसबी तत्कालिक समस्याओं को लेकर समाज में जागृत करने का प्रयास करती है वो सराहनीय है।
जब से एसएसबी भारत-नेपाल की सीमा तैनात हुई है तब से सीमा पर तस्करी,चोरी जैसे अपराधों में कमी आयी है।इस मौके पर एसएसबी 50वीं वाहिनी के सेनानायक रमन कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यअतिथि एवं समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने एसएसबी के कार्य का सविस्तार वर्णन किया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य थीम "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" है।
एसएसबी के द्वारा आयोजित लघु सामाजिक चेतना अभियान के अवसर पर निःशुल्क मरीजों व पशुओं को दवा वितरित किया गया।
इस अवसर पर जमीर मार्डन पब्लिक स्कूल त्रिलोकपुर,मदरसा रहमानिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी विजुवा कला के छात्र-छात्राओं एवं एसएसबी की महिला व पुरुष सिपाहियों ने सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत,दहेज गीत,अंग्रेजी गीत,राजस्थानी गीत,बिहुऊ,भागड़ा समेत
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सहसेनानायक जनार्दन मिश्र,एडीओ पंचायत पचपेड़वा राधेश्याम,प्रधान बिजुवा कला गुड्डू खान,प्रधान मोतीनगर राधेश्याम समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद थे।
जब से एसएसबी भारत-नेपाल की सीमा तैनात हुई है तब से सीमा पर तस्करी,चोरी जैसे अपराधों में कमी आयी है।इस मौके पर एसएसबी 50वीं वाहिनी के सेनानायक रमन कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यअतिथि एवं समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने एसएसबी के कार्य का सविस्तार वर्णन किया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य थीम "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" है।
एसएसबी के द्वारा आयोजित लघु सामाजिक चेतना अभियान के अवसर पर निःशुल्क मरीजों व पशुओं को दवा वितरित किया गया।
इस अवसर पर जमीर मार्डन पब्लिक स्कूल त्रिलोकपुर,मदरसा रहमानिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी विजुवा कला के छात्र-छात्राओं एवं एसएसबी की महिला व पुरुष सिपाहियों ने सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत,दहेज गीत,अंग्रेजी गीत,राजस्थानी गीत,बिहुऊ,भागड़ा समेत
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सहसेनानायक जनार्दन मिश्र,एडीओ पंचायत पचपेड़वा राधेश्याम,प्रधान बिजुवा कला गुड्डू खान,प्रधान मोतीनगर राधेश्याम समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

