मोहम्मद आरिफ सिद्धार्थनगर:बढ़नी चौराहे पर नेपाल जाने वाले ट्रक लोगों के मुसीबत का कारण बन रहें हैं. आए दिन मार्ग पर सड़क हादसो मे लोग चोटिल हो रहे हैं. पिछले सप्ताह बढ़नी चौराहे पर ट्रक के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की दर्दनांक मौत हो गयी थी. जिससे पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों मे गुस्सा है. युवाओं ने ढेबरूआ थाने पर पत्र देकर इस समस्या के समाधान की मांग की.
समस्या को लेकर मसरूर आलम के नेतृत्व मे युवाओं ने ढेबरूआ पुलिस को पत्र लिखा. दिए गए पत्र कहा गया है कि शहर के मुख्य चौराहे पर मार्ग के दोनों तरफ ट्रकों के खड़े होने से ट्रैफिक जाम होने कारण लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चे व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी जाने वाले मरीजों को भारी मुसीबत से गुजरना पड़ता है. तो दूसरी तरफ नेपाल जाने वाहन आए दिन हादसे का कारण बनते हैं जिसमे कई लोगों चोटिल हुए तो कुछ को अपनी जान गवानी पड़ी लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने पत्र देकर पुलिस प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है. जियाऊलहक ने कहा गया है कि ट्रकों को चौराहे से दूर निदा धर्म काँटा के पास ही पार्क कराया जाए जिससे चौराहे पर जाम व हादसे की समस्या न उत्पन्न हो.
इस मौके पर ई0 जियाउलहक, ई0 मसरूर आलम, ई0 अब्दुल करीम, राकेश गुप्ता, सचिन, प्रमोद, साबिर, राजेन्द्र, सोनू खान, राशिद खान, अनीस, कासिफ, साबिक अली, जमीरूलहक आदि लोग मौजूद रहे.
समस्या को लेकर मसरूर आलम के नेतृत्व मे युवाओं ने ढेबरूआ पुलिस को पत्र लिखा. दिए गए पत्र कहा गया है कि शहर के मुख्य चौराहे पर मार्ग के दोनों तरफ ट्रकों के खड़े होने से ट्रैफिक जाम होने कारण लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चे व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी जाने वाले मरीजों को भारी मुसीबत से गुजरना पड़ता है. तो दूसरी तरफ नेपाल जाने वाहन आए दिन हादसे का कारण बनते हैं जिसमे कई लोगों चोटिल हुए तो कुछ को अपनी जान गवानी पड़ी लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने पत्र देकर पुलिस प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है. जियाऊलहक ने कहा गया है कि ट्रकों को चौराहे से दूर निदा धर्म काँटा के पास ही पार्क कराया जाए जिससे चौराहे पर जाम व हादसे की समस्या न उत्पन्न हो.
इस मौके पर ई0 जियाउलहक, ई0 मसरूर आलम, ई0 अब्दुल करीम, राकेश गुप्ता, सचिन, प्रमोद, साबिर, राजेन्द्र, सोनू खान, राशिद खान, अनीस, कासिफ, साबिक अली, जमीरूलहक आदि लोग मौजूद रहे.

