लखनऊ- प्रदेश मे सस्ते दर से कोटे से राशन मिलने की व्यवस्था समाप्त की जा सकती है. आने वाले दिनों मे गरीबों को सस्ते दर पर मिल रहे अनाज के बदले उसकी रकम उपभोक्ता के खाते मे पहुंचेगी. फिलहाल चंडीगढ़ मे लागू इस माडल को सरकार उत्तर प्रदेश मे लागू करने का विचार कर रही है.
खाघ एव रसद आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक आने वाले दिनों मे सरकार कोटे की व्यवस्था समाप्त कर सकती है. सर्वाजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को सस्ते दर पर अनाज मुहैय्या कराने के बदले बाजार मूल्य पर से अनाज के पैसे उनके खाते मे देने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.
इस माडल को फिलहाल बागपत जिले मे लागू कर इसका ट्रायल किया जा रहा है. यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह व्यवस्था पूरे प्रदेश मे जल्द लागू कर दी जाएगी.
इस व्यवस्था से कोटेदारों द्वारा गरीबों के अनाज की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा और अनाज की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों से छुटकारा भी मिल जाएगी.
खाघ एव रसद आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक आने वाले दिनों मे सरकार कोटे की व्यवस्था समाप्त कर सकती है. सर्वाजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को सस्ते दर पर अनाज मुहैय्या कराने के बदले बाजार मूल्य पर से अनाज के पैसे उनके खाते मे देने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.
इस माडल को फिलहाल बागपत जिले मे लागू कर इसका ट्रायल किया जा रहा है. यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह व्यवस्था पूरे प्रदेश मे जल्द लागू कर दी जाएगी.
इस व्यवस्था से कोटेदारों द्वारा गरीबों के अनाज की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा और अनाज की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों से छुटकारा भी मिल जाएगी.

