अमरोहा: मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के अमरौला गांव का है ।गांव सरकडा़ कला निवासी मुनाजिर की शादी 2015 मे अमरौला निवासी शइस्तां संग हुई थी ।उनका एक बेटा भी है।मुनाजिर का आरोप है कि उसके ससुराल के लोग आऐ दिन पत्नी को बहकाकर आऐ दिन झगड़ा कराते रहते थे ।ससुराल वालों के कहने पर वह पत्नी व बेटे के साथ ससुराल मे ही रहने लगा ।फिर वह अपनी कमाई करने के लिए दिल्ली चला गया।इस बीच ससुर ने धोखे से उनकी माँ से तीन बीघा जमीन अपने नाम करा ली है। इस बीच 27 दिसंबर को जब वह दिल्ली से ससुराल वापस आये तो उन्हें एक कमरे मैं बन्द कर दिया गया । आरोप है की ससुराल वालों ने उसके कनपटी पर तमंचा सटा दिया औऱ जबरन शाइस्तां को तलाक दिलाया। शाइस्तां से भी जबरन तलाक मे हामी कराई।
अमरोहा: पति को तमंचा सटा कर जबरन दिलाया तीन तलाक,
दिसंबर 31, 2017
0
अमरोहा: मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के अमरौला गांव का है ।गांव सरकडा़ कला निवासी मुनाजिर की शादी 2015 मे अमरौला निवासी शइस्तां संग हुई थी ।उनका एक बेटा भी है।मुनाजिर का आरोप है कि उसके ससुराल के लोग आऐ दिन पत्नी को बहकाकर आऐ दिन झगड़ा कराते रहते थे ।ससुराल वालों के कहने पर वह पत्नी व बेटे के साथ ससुराल मे ही रहने लगा ।फिर वह अपनी कमाई करने के लिए दिल्ली चला गया।इस बीच ससुर ने धोखे से उनकी माँ से तीन बीघा जमीन अपने नाम करा ली है। इस बीच 27 दिसंबर को जब वह दिल्ली से ससुराल वापस आये तो उन्हें एक कमरे मैं बन्द कर दिया गया । आरोप है की ससुराल वालों ने उसके कनपटी पर तमंचा सटा दिया औऱ जबरन शाइस्तां को तलाक दिलाया। शाइस्तां से भी जबरन तलाक मे हामी कराई।
Tags