गोरखपुर: कैंपियरगंज कोतवाली के अंतर्गत गोरखपुर से सुनौली जा रही रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई. यह घटना कामचोरी खास चौराहा पर रविवार को घने कोहरा के कारण चालक सामने खड़ी ट्रक दिखाई नही दी. घायल यात्रीयों को सीएचसी कैपियरगंज में भर्ती करया गया. एक व्यक्ति के आँख मे गंभीर चोट आई है. नवीन शुक्ला 45 वर्षीय चन्दुआ चमत्कारिक के निवासी हैं. जिनके वाराणसी मेडिकल कालेज रिफेर कर दिया गया है.
घने कोहरे के कारण ट्रक से टकराई रोडवेज,कई घायल
दिसंबर 31, 2017
0
गोरखपुर: कैंपियरगंज कोतवाली के अंतर्गत गोरखपुर से सुनौली जा रही रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई. यह घटना कामचोरी खास चौराहा पर रविवार को घने कोहरा के कारण चालक सामने खड़ी ट्रक दिखाई नही दी. घायल यात्रीयों को सीएचसी कैपियरगंज में भर्ती करया गया. एक व्यक्ति के आँख मे गंभीर चोट आई है. नवीन शुक्ला 45 वर्षीय चन्दुआ चमत्कारिक के निवासी हैं. जिनके वाराणसी मेडिकल कालेज रिफेर कर दिया गया है.