राजधानी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नये ड़ीजीपी पद के लिए 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है. ओम प्रकाश सिंह ड़ीजीपी सुलखान सिंह की जगह लेंगे. सुलखान सिंह आज रिटायर होंगे. पूर्व ड़ीजीपी सुलखान सिंह को तीन महीने सेवा विस्तार दिया गया था. 1983 बैच के ओपी सिंघ सीआईएएफ चेन्नई में तैनात हैं. ओपी सिंह दो दिन बाद चार्ज लेंगे. नए डीजीपी ओपी सिंह के चार्ज नहीं लेने तक एडीजी एलो आनंद कुमार कार्यभार संभालेंगे. ओपी सिंह मूल्यत: बिहार के निवासी हैं. ओपी सिंह के आने के बाद प्रदेश में अपराध लगान लग जाएग है. अरोपी सिंह के पास अपराध पर नियंत्रण करने का आच्छा अनुभव है.
राजधानी: ओपी सिंह होंगे उत्तर प्रदेश के नए ड़ीजीपी, दो दिन बाद लेंगे चार्ज
दिसंबर 31, 2017
0
राजधानी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नये ड़ीजीपी पद के लिए 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है. ओम प्रकाश सिंह ड़ीजीपी सुलखान सिंह की जगह लेंगे. सुलखान सिंह आज रिटायर होंगे. पूर्व ड़ीजीपी सुलखान सिंह को तीन महीने सेवा विस्तार दिया गया था. 1983 बैच के ओपी सिंघ सीआईएएफ चेन्नई में तैनात हैं. ओपी सिंह दो दिन बाद चार्ज लेंगे. नए डीजीपी ओपी सिंह के चार्ज नहीं लेने तक एडीजी एलो आनंद कुमार कार्यभार संभालेंगे. ओपी सिंह मूल्यत: बिहार के निवासी हैं. ओपी सिंह के आने के बाद प्रदेश में अपराध लगान लग जाएग है. अरोपी सिंह के पास अपराध पर नियंत्रण करने का आच्छा अनुभव है.
Tags