बस्ती मुंडेरवा थाना अंतर्गत जगदीश पुर व कुसमहा गांव के बीच एक पुलिया के पास मुंडेरवा से बस्ती जा रहा एक व्यक्ति अचानक गिर पड़ा. गश्त पर जा रहे पुलिसकर्मियों ने एंबूलेंस बुलाई और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा.
सूचना के मुताबिक बुधवार की शाम बस्ती ती तरफ जा रहे गंगाराम पुत्र नेबूलाल निवासी बेलहरा थाना वालेटरगंज अचानक मोटरसाइकिल लेकर गिर गए. उनके सिर मे चोट लग गई. वहाँ मौजूद राहगीरों व सिपाहियों ने बाताया कि गंगाराम ठंड से बुरी तरह कांप रहे थे.
सूचना के मुताबिक बुधवार की शाम बस्ती ती तरफ जा रहे गंगाराम पुत्र नेबूलाल निवासी बेलहरा थाना वालेटरगंज अचानक मोटरसाइकिल लेकर गिर गए. उनके सिर मे चोट लग गई. वहाँ मौजूद राहगीरों व सिपाहियों ने बाताया कि गंगाराम ठंड से बुरी तरह कांप रहे थे.