पड़ोसी देश नेपाल बढ़नी सीमा से सटा हुआ कृष्णा नगर नेपाल का एक छोटा सा हिस्सा है. बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा कृष्णा नगर नेपाल में खरीददारी करने आए थे. कृष्णा नगर की मशहूर जैकेट की दुकान कृष्णा कन्सर्न पर अपने साथियों के साथ पहुचे. शोहरतगढ़ थाना के एसआई श्रवण कुमार दूबे,एसआई जुबेर अली, एसआई दिनेश सिंह, और एक सिपाही दुकान पर पहुंचे. जैकेट की साइज को लेकर काफी देर परेशान हुए. जैकेट का साइज नहीं मिलने के कारण वहां उपस्थित पुलिसकर्मी ने दुकानदार से अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
जिससे दुकानदार को कष्ट पहुंची. दुकानदार सुरेश अग्रवाल और उसका लड़का रिंकू अग्रवाल ने विरोध किया तो बात इतनी बिगड गई की मारपीट की नौबत आ गई. दुकानदारों ने मिलकर दरोगा को खूब पीटा और दरोगा साहब रहम की भीख मांगते रहे. इसी बीच रिंकू के चाचा बीच बचाव में पहुंचे लेकिन उनको भी बहुत चोट आई आ गई. मारपीट के दौरान नेपाल पुलिस ने जब शोर सुना तो घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्ष को नेपाल के कृष्णा नगर थाना पर लेकर पहुंची. जब घटना की सूचना भारतीय पुलिस को मिली तो बढ़नी चौकी प्रभारी व पुलिस के साथी कृष्णा नगर गए. नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ सरदार गुरु शरण सिंह भी मौके पर पहुचे, दोनो दोनों पक्षों के बात सुनने के बाद मामला सुलह करा दिया गया. कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष सुरेश गोरे ने बताया भारतीय दरोगा और उनके साथी शोहरतगढ़ कोतवाली में तैनात हैं।