इंतजार अहमद- सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर:अल फारूक इण्टर कालेज इटवा मे चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान किक्रेट, वालीबाल, ऊंची कूद व लम्बी कूद और दौड मे बच्चों ने भाग लिया.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे मौजूद अल फारूक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद ईसा इस अवसर पर उन्होने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ ही सबसे बडा धन है. और ताकतवर तभी होगी जब हम स्वस्थ होगें. साथ ही उन्होने विघालय के प्रतिभाशाली खिलाडियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रर्दशन की प्रशंसा की.
इस अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे. इकराम खान,मास्टर तैय्यब मौलाना परवेज,जमाल मक्की,हाफिज शफीउल्लाह,मास्टर ओबैद साहब,हसीब सनाबली, मास्टर वलीउल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे.
सिद्धार्थनगर:अल फारूक इण्टर कालेज इटवा मे चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान किक्रेट, वालीबाल, ऊंची कूद व लम्बी कूद और दौड मे बच्चों ने भाग लिया.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे मौजूद अल फारूक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद ईसा इस अवसर पर उन्होने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ ही सबसे बडा धन है. और ताकतवर तभी होगी जब हम स्वस्थ होगें. साथ ही उन्होने विघालय के प्रतिभाशाली खिलाडियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रर्दशन की प्रशंसा की.
इस अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे. इकराम खान,मास्टर तैय्यब मौलाना परवेज,जमाल मक्की,हाफिज शफीउल्लाह,मास्टर ओबैद साहब,हसीब सनाबली, मास्टर वलीउल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे.