सिद्धार्थनगर आज मोहाना पुलिस को बडी सफतला मिली। पुलिस ने लडकी का अपहरण करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
15 दिन पूर्व गाँव का एक युवक गाँव के ही एक लडकी को भगा ले गया था। लडकी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सहीदुल रहीम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस लडकी और आरोपी की तलाश कर रही थी। एक दिन पूर्व पुलिस ने लडकी को गाँव के पास से बरामद किया और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा दिया था। आज सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गाँव से ही गिरफ्तार कर जेल दिया है।