ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के औदही कलां में ननिहाल आयी एक किशोरी की जहरीले सांप के काटने के कारण मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद की रहने वाली ज्योति पुत्री राकेश उम्र लगभग 16 वर्ष लगभग दस दिनों से अपने ननिहाल ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के औदही कलां में रह रही थी।03/04 अगस्त की रात्रि लगभग एक बजे उसे उसके कान में एक जहरीले सांप ने काट लिया।लोगों ने उसे निजी वाहन से पीएचसी बढ़नी पहुंचाया।जहां उसकी तबीयत को बिगड़ता देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।जहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी।