पंजाब के लुधियाना से कमाकर लौट रहे पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले तीन युवकों के साथ जहरखुरानी की घटना शुक्रवार को हुई।तीनों युवकों को एसएसबी के जवानों ने महादेव बुजुर्ग हाल्ट स्टेशन से नेपाली पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के कपिलवस्तु जिले के बाणगंगा नगरपालिका के झण्डा गांव के रहने वाले दम्मर बहादुर आचार्य,होम खनाल,सुभाकर खनाल पंजाब के लुधियाना में रोजी-रोटी के लिए रहते थे।वह गाड़ी संख्या 15210 जनसेवा एक्सप्रेस से शुक्रवार को लुधियाना से गोण्डा पहुंचे।वहां से सुबह 02:55 बजे चलने वाली 75002 नम्बर की डेमू ट्रेन में तीनों बैठे।जहां रास्ते में जहरखुरानों ने तीनों को मैंगों जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और तीनों के पास रखे नगद और सामान लेकर भाग गये।जब महादेव बुजुर्ग स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो सहयात्रियों ने तीनों को स्टेशन पर उतार दिया।लोगों ने इसकी सूचना एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर को दिया।उन्होंने ढ़ेबरुआ कोतवाली को सूचित कर नेपाल के कृष्णानगर पुलिस को तीनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के कपिलवस्तु जिले के बाणगंगा नगरपालिका के झण्डा गांव के रहने वाले दम्मर बहादुर आचार्य,होम खनाल,सुभाकर खनाल पंजाब के लुधियाना में रोजी-रोटी के लिए रहते थे।वह गाड़ी संख्या 15210 जनसेवा एक्सप्रेस से शुक्रवार को लुधियाना से गोण्डा पहुंचे।वहां से सुबह 02:55 बजे चलने वाली 75002 नम्बर की डेमू ट्रेन में तीनों बैठे।जहां रास्ते में जहरखुरानों ने तीनों को मैंगों जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और तीनों के पास रखे नगद और सामान लेकर भाग गये।जब महादेव बुजुर्ग स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो सहयात्रियों ने तीनों को स्टेशन पर उतार दिया।लोगों ने इसकी सूचना एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर को दिया।उन्होंने ढ़ेबरुआ कोतवाली को सूचित कर नेपाल के कृष्णानगर पुलिस को तीनों को सौंप दिया।