ढेबरूआ थाना अन्तर्गत मुजहना से आ रही ट्रक बिजली के तार से टकरा गई। तार से टकराने के बाद ट्रक मे भीषण आग लग गई और ट्रक बुरी तरह जलकर राख हो गई।
मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे मुजहना गाँव की तरफ से आ रही ट्रक अचानक बिजली के तार से टकरा गई। बिजली के तार से टकराने के बाद ट्रक मे आग लगी गई जिससे ट्रक बुरी तरह जल गई। सूचना के मुताबिक ट्रक मे राखी लदा हुआ है और ट्रक ड्राईवर का नाम अमीर हमजा है। वह इस घटना मे सुरक्षित बच गए।
मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे मुजहना गाँव की तरफ से आ रही ट्रक अचानक बिजली के तार से टकरा गई। बिजली के तार से टकराने के बाद ट्रक मे आग लगी गई जिससे ट्रक बुरी तरह जल गई। सूचना के मुताबिक ट्रक मे राखी लदा हुआ है और ट्रक ड्राईवर का नाम अमीर हमजा है। वह इस घटना मे सुरक्षित बच गए।