अलताफ चौधरी,सिद्धार्थनगर
मंगलवार दोपहर वह स्कूल से घर से लौटी उसे बाहर के कमरे मे बैठाकर माँ सुभावती देवी खाना लेने रसोई मे गई। वापस लौटीं तो देखा स्वाति बेहोस पडी थी उसके शरीर मे ऐठन आ गया था और चोटी कटी हुई थी।करीब आधे घंटे बाद जब छात्रा को होश आया तो वह अवाक थी। उसका कहना है कि वह मा का किचन से आने का इंतजार कर रही थी। अचानक सिर घूमने लगा और वह बेहोस हो गई। घटना की जानकारी होते ही लोगो की भारी भीड जमा हो गई।
इसी बीच घटना की जानकारी किसी ने 100 नम्बर को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। पूछताछ करने पर छात्रा कोई जवाब नही दे पा रही थी। उसने बता़या कि वह कपडे बदल रही थी अचानक उसकी चोटी गई पर कैसे ये नही पता।