सिद्धार्थनगर:ढेबरूआ थाना अन्तर्गत कठेला चौकी के नाक के नीच सेे कठेला जनूबी के टोला भोजवार मे चोरों ने लाखों के जेवर व ढाई लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया
अगले दिन सुबह लोगों ने घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर कठेला चौकी पर जाकर तहरीर दी. पीडितों ने बताया कि हर रोज की तरह उस दिन खाना खाकर सब लोग छत पर सोने चले गये. रात के समय घर के पीछे छत पर चढकर चोर नीचे कमरे मे आ गये. और 70 हजार सहित अलमारी का ताला तोडकर बहन के शादी के लिए बनवाए गए जेवर और भाई के शादी मे मिले आभूषण समेत चार लाख के गहनो पर हाथ साफ कर दिया. वही कुछ दूर पर मौजूद कुवर सिंह के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया घर पीछे जगले के पास दीवर काटकर चोर घर के अन्दर घुस गये. और कनरे मे रखे आलमारी को तोडकर 20 हजार नगदी सहित एक लाख के गहनो पर हाथ साफ कर दिया. फिर कुछ ही दूरी पर मौजूद सीताराम के घर पर बेखौफ चोरों ने धावा बोल दिया किचन के रास्ते चोर कमरे मे घुसे और ट्रक्टैर का लोन जमा करने के लिए रखे हुए 1 लाख 25 हजार सहित 3 लाख के गहनो पर हाथ साफ किया. गाँव के लोगों का आरोप है कि पुलिस पिछले दिनो हुई चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस रात मे गश्त नही करती. इसके कारण बेखौफ चोरों का हौसला बुलन्द है और वह आये दिन ऐसी घटनाओं को अन्जाम देते हैं।

