बूढी राप्ती नदी मे गुरूवार की देर शाम नहानेे गए एक बालक की डूूबकर मौत हो गई।
इटवा थाना क्षेत्र के मुडिला के रहने वाले रामसनेही का 6 वर्षीय बेटा अपने कुछ दोस्तों और भाई के साथ खेल रहा था। खेलने के बाद बच्चे नहाने के लिए नदी मे उतर गए। इसी दौरान किसी ने उन्हे डाँटा और वहाँ से जाने के लिए कहा सभी अपना-अपना कपडा लेकर भागे एक कपडा वही टंगा रह गया। तब व्यक्ति ने पूछा यह कपडा किसका है, तभी उसका भाई बुद्धिराम बोला मेरे भाई का है। काफी खोजबान के बाद गाँव वालों ने शव को नदी से निकाला।
पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
इटवा थाना क्षेत्र के मुडिला के रहने वाले रामसनेही का 6 वर्षीय बेटा अपने कुछ दोस्तों और भाई के साथ खेल रहा था। खेलने के बाद बच्चे नहाने के लिए नदी मे उतर गए। इसी दौरान किसी ने उन्हे डाँटा और वहाँ से जाने के लिए कहा सभी अपना-अपना कपडा लेकर भागे एक कपडा वही टंगा रह गया। तब व्यक्ति ने पूछा यह कपडा किसका है, तभी उसका भाई बुद्धिराम बोला मेरे भाई का है। काफी खोजबान के बाद गाँव वालों ने शव को नदी से निकाला।
पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

