ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के ढ़ेबरुआ गांव में खेत मे पलेवा कर रहे ट्रैक्टर पर पीछे से चढने की कोशिश मे अजय पुत्र सोबरन की मौत हो गयी।
खेत मे पलेवा कर रहे ट्रैक्टर पर पीछे से चढने की कोशिश मे था कि अचानक वह ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर मे फस गया। लगभग 18 वर्षीय अजय की इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी।लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।
