सिद्धार्थनगर:वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माना काटने तक सिमटी पुलिसिया कार्यवाही को खेसरा मे तैनात एसओ रणधीर मिश्र ने बदलने का प्रयास किया। एसओ ने अपने क्षेत्र मे नया प्रयास किया। उन्होने बिना हेलमेट बीइक चलाने वालो का चलान ना काटकर उसी पैसे हेलमेट की खरीदारी करवाइ और पहना कर जाने को कहा।
पुलिस के ओर आपरेशन कवच अभियान चलाया रहा है। इसमे विषेश कर बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक सवारो पर कार्यवाही करनी है और हेलमेट पहनने के लिए उन्हे प्रेरित करना है। कवच अभियान के तहत एसओ रणधीर मिश्र ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक सवारो को उन्होने सलाह दी कि वो उनका जुर्माना नही काटेंगे लेकिन उसी पैसे से आपको हेलमेट खरीदना होगा।एसओ ने बाइक चालको को स्वयं हेलमेट पहनाया।एसओ खेसरा रणधीर मिश्र का यह पहल लोगो को पसंद भी आ रहा है।
पुलिस के ओर आपरेशन कवच अभियान चलाया रहा है। इसमे विषेश कर बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक सवारो पर कार्यवाही करनी है और हेलमेट पहनने के लिए उन्हे प्रेरित करना है। कवच अभियान के तहत एसओ रणधीर मिश्र ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक सवारो को उन्होने सलाह दी कि वो उनका जुर्माना नही काटेंगे लेकिन उसी पैसे से आपको हेलमेट खरीदना होगा।एसओ ने बाइक चालको को स्वयं हेलमेट पहनाया।एसओ खेसरा रणधीर मिश्र का यह पहल लोगो को पसंद भी आ रहा है।