राजा राघवेन्द्र प्रताप यादव कठेला
जिले के ढेबरूआ थाने के परसादेवईचा ग्राम मे दो बच्चो की लाश 26 जुलाई के प्रातः काल पाया गया था।सीवान मे गाय चराने गये चरवाहो ने पोखरे मे दो बच्चो की लाश तैरते हुए देखा और अन्य ग्रामीणो को घटना से अवगत कराया था।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने पत्रकारो से बात-चीत मे बताया है कि ग्रामीणो द्धारा दोनो बच्चो की पहचान अर्जुन के बेटे वीरेन्द्र 2 वर्ष तथा सुरेन्द्र 5 वर्ष के रूप मे किया गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और घटना की खुलाशा मे जुट गये।घटना स्थल का मुवायना बस्ती पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश चन्द्र शाहू द्धारा करके जिले की पुलिस को अवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया था।27 जुलाई को गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल द्धारा घटना का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया गया और घटना के खुलाशा का निर्देश प्रदान किया गया।
घटना के सम्बंध मे पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक बच्चो की मां अनीता अपने एक बेटी के साथ गुपचुप ढंग से फरार हो गयी है।पुलिस द्धारा अनीता की खोज शुरू किया गया।ग्रामीणो और पुलिस को सन्देह था कि यह हत्या बच्चो की मां अनीता द्धारा या उसके साजिस से किया गया है।
पुलिस द्धारा अनीता के गिरफतारी हेतु कई टीम बना कर प्रयास शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया है कि अनीता पत्नी अर्जुन को मधवापुर ग्राम के गन्ने के खेत से गिरफतार किया गया है।अनीता ने बताया है कि उसका पति अर्जुन उसके चरित्र पर शंका करता था उसी से कुपित होकर उसने दोनो बच्चो वीरेन्द्र और सुरेन्द्र की हत्या कर दिया था।पुलिस की पकड़ के डर से वह फरार हो गयी थी।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने पत्रकारो से बात-चीत मे बताया है कि ग्रामीणो द्धारा दोनो बच्चो की पहचान अर्जुन के बेटे वीरेन्द्र 2 वर्ष तथा सुरेन्द्र 5 वर्ष के रूप मे किया गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और घटना की खुलाशा मे जुट गये।घटना स्थल का मुवायना बस्ती पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश चन्द्र शाहू द्धारा करके जिले की पुलिस को अवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया था।27 जुलाई को गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल द्धारा घटना का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया गया और घटना के खुलाशा का निर्देश प्रदान किया गया।
घटना के सम्बंध मे पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक बच्चो की मां अनीता अपने एक बेटी के साथ गुपचुप ढंग से फरार हो गयी है।पुलिस द्धारा अनीता की खोज शुरू किया गया।ग्रामीणो और पुलिस को सन्देह था कि यह हत्या बच्चो की मां अनीता द्धारा या उसके साजिस से किया गया है।
पुलिस द्धारा अनीता के गिरफतारी हेतु कई टीम बना कर प्रयास शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया है कि अनीता पत्नी अर्जुन को मधवापुर ग्राम के गन्ने के खेत से गिरफतार किया गया है।अनीता ने बताया है कि उसका पति अर्जुन उसके चरित्र पर शंका करता था उसी से कुपित होकर उसने दोनो बच्चो वीरेन्द्र और सुरेन्द्र की हत्या कर दिया था।पुलिस की पकड़ के डर से वह फरार हो गयी थी।

