मोबाइल फ़ोन को लेकर अक्सर लोग कुछ ना कुछ शिकायत करते रहते है.किसी को फ़ोन हैंग होने की,किसी को फ़ोन धीमा होने की, तो किसी को फ़ोन जल्दी चार्ज न होने की.हालाँकि आज स्मार्टफोन में बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग जैसी सेवाओं का भी उपयोग होता है.उसके बावजूद भी लोग बैटरी की समस्या से परेशान हैं.फ़ोन को चार्ज करने करने के अगर आप जरूरी सावधानियां नही बरतते है,तो इसका सीधा असर बैटरी पर होता है.
कुछ अपने स्मार्ट फ़ोन को तब तक नही चार्ज करते, जब तक कि बैटरी बिलकुल खत्म न हो जाये.लेकिन यह ठीक नही है.इससे भी बैटरी पर असर पड़ता है.कोशिश करे कि 20 प्रतिशत से नीचे आने से पहले ही फ़ोन चार्ज करे में लगा दें.
मोबाइल बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज न करे.यह बात खुद गूगल ने कही है.गूगल का कहना है कि 90 प्रतिशत चार्ज होने से पहले ही बैटरी को हटा दें.बेहतर परफॉरमेंस चाहते हैं, तो बैटरी चार्जिंग 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत की बीच रखें.
अपने फ़ोन को किसी ऐसे जगह चार्ज न करें, जंहा बहुत गर्मी हो.इससे बैटरी के परफार्मेंस पर असर होता है.एक रिपोर्ट के मुताबिक 32 डिग्री से ज्यादा तापमान पर मोबाइल की बैटरी अपनी 6 प्रतिशत तक की छमता खो देती है. वही यह गर्मी अगर इससे ज्यादा होती है,तो यह आंकड़ा और उपर भी जा सकता है,ऐसे में बैटरी चार्ज करते समय यह जरूर ध्यान दें कि तापमान सामान्य हो.
अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा की सप्ताह में नही तो महीने में बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने दें.इससे बैटरी हेल्थ सही रहता है, जबकि यह गलत है. लिथियम आयन बैटरी यदि पूरी तरह से डिस्चार्ज हो रहा है, तो वह अपनी छमता खोने लगता है.इसीलिए कोशिश करें कि बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज ना हो.
बैटरी की सुरक्षा के लिए जरूरी है की सप्ताह या महीने में अपने फ़ोन को एक बार जरूर रीस्टार्ट करें.इससे बैटरी पेर्फोर्मस सही रहता है.
जितना हो सके, कोशिश करे की फ़ोन के सेल्स बके साथ दिए गये चार्जर का ही उपयोग करें.
बाज़ार में आजकल डुप्लीकेट सस्ते चार्जर और केबल की भरमार है.ऐसे में चार्जर या केबल खराब होने पर ज्यादातर लोग उन्ही को उठाकर ले आते हैं.लेकिन डुप्लीकेट चार्जर न सिर्फ फ़ोन को, बल्कि आपको भी नुकसान पंहुचा सकता है.क्योकि डुप्लिकेट चार्जर कितना पॉवर सप्लाई क्र रहा है ये आपको नही पता होता है.ऐसे में यह फ़ोन को खराब क्र सकता है, तो उन्ही कंपनी का या अच्छे ब्रांड के चार्जर का ही प्रयोग करें. तो उसी कंपनी का चार्जर या अच्छे ब्रांड का चार्जर ही इस्तेमाल करें,भले ही यह थोडा महंगा हो सकता है लेकिन मोबाइल के लिए बेहतर हो सकता है.

