ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के गड़रखा के कौववा-मोहनकोली टोले के रहने वाले सुकई पुत्र दुलारे की घारी में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण दो गाय की मौत हो गयी और हजारों का नुकसान हो गया।घटना 11/12 जुलाई की रात लगभग तीन बजे की है।आस-पास के लोगों ने मेहनत कर आग पर काबू प्राप्त किया।बुधवार को जिला पंचायत सदस्य/जिला महामंत्री अजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन भी दिया।
सिद्धार्थनगर:अज्ञात कारणों से लगी आग दो गायों की जलकर मौत,हजारो का नुकसान
जुलाई 12, 2017
0
Tags

