सिद्धार्थनगर बढ़नी:दुधवानिया बुज़ुर्ग में ईद पर विशेष नमाज़ के दौरान कई लोगों ने बांह पर काली पट्टी बाधकर मुस्लिम वर्ग के लोगों पर आयें दिन भीड़ के द्वारा हो रहे हमलो पर शांतिपूर्वक विरोध जताया
सोमवार को ईद के नमाज़ के दौरान काली पट्टी बांधकर लोगों ने विभिन्न क्षत्रों में मुस्लिम वर्ग पर हुए हमले का विरोध किया.पूर्वांचल खबर से बातचीत में लोगों ने कहाँ कि अख़लाक़ और पहलू खान के बाद भी प्रतिदिन देश के किसी न किसी हिस्से में बेगुनाह मुसलमानों को मारा जा रहा है.दाढ़ी रखने के जुर्म में सड़क चौराहों पर अब लोगों की हत्या कर दी जा रही है.लेकिन कोई कुछ नही करता.पुलिस कहाँ है? कानून कहाँ है? हर रोज़ देश में धार्मिक कट्टरता के भेट चढ़ रहे इन बेगुनाह लोगों का जिम्मेदार कौन है।
वहाँ मौजूद अशरफुलहक खान ने कहा कि कानून को हाथ में लेने की यह प्रवृति पूरे देश के लिए चिंताजनक है.कुछ शरारती तत्व राजनैतिक व सामाजिक असमानता को बढावा दे रहे हैं.धर्म के आधार पर भेद कर समाज को बाटने का प्रयास हो रहा है मगर इनके मंसूबो को सफल नही होने दिया जायेगा।

