सिद्धार्थनगर:बढनी मे देश के अन्दर बढ रही धार्मिक कट्टरता के विरोध मे काली पट्टी बाँधकर ईद की नामाज अदा की गयी।
बढनी स्थित ईदगाह मे लोगों ने देश मे धार्मिक कट्टरता के शिकार बनकर मुस्लिम युवकों की निर्मम हत्या पर ईद की नमाज के दौरान काली पट्टी बाँधकर विरोध जताया।लोगो ने कहा कि अब तो बात बात पर हमले किए जा रहें हैं और यहाँ तक कि हत्या भी कर दी जाती है।मो.अखलाख क्या कम था कि पहलू खान का मातम मनाना पडा,इनका मातम जारी था कि झारखंड मे बच्चा चोरी के आरोप मे नईम, सिराज, सज्जू को मौत के नींद सुला दिया गया।खून मे लतपत एक मुस्लिम नौजवान की हाथ जोडे हुए तस्वीर अभी दिमाग से निकली ही नही थी कि राजस्थान के प्रतापगढ के जफर हुसेन को धार्मिक जूनून की भेंट चडा दिया गया, अभी इस मामले पर बहस थमी भी नही थी कि बल्लभगढ के नौजवान जुनैद का बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। इसके अलावा ऐसे जाने कितने छोटे बडे मामले पूरे देश मे सामने आ रहें हैं। वर्षों से मौजूद धार्मिक भाईचारे की ईंट से ईंट बजा रहें है। लेकिन इस तरह के मामलों को न तो रोकने की कोई कोशिश की जाती है और न ही अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है।बल्कि इसके बजाये इनका मनोबल बढाया जाता है। ऐसे स्थिति मे देश किस दिशा मे जा रहा है आप खुद सोचिये।
वहाँ मौजूद लोगों ने कहा कि हम शान्तिपूर्वक अपना विरोध जता रहे है,इस मौके पर शारिफ खान,साजिद महमूद, अहमद फराज, फरहान, महबूब आलम, अशरफुलहक आदि लोग मौजूद रहें।
