सिद्धार्थ नगर:शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के खुनुवा मार्ग पर श्रधालुओं से भरी वाहन पलट गयी.जिसमे 9 लोग घायल हो गये। ट्रैक्टर पर मौजूद सभी श्रधालू पलटादेवी मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे थे।दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से भाग निकला.घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
शोहरतगढ़ थाना के ग्राम पंचायत खडकूइयां की महिलाएं व बच्चे सुबह करीब 9 बजे ट्रेक्टर ट्राली से पटलादेवी के लिए जा रहे थे की रस्ते में एक नहर के मोड़ पर ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी।इसमें फूलमती(65), विनोद यादव(15), उमेश(10), शुक्लावती (16),रमेश(16), शिवानी(17), अर्चना(10) घायल हो गये।घटनास्थल पर कुछ देर में राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गयी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से शोहरतगढ़ पहुचायां।डॉ.एसके पटेल ने बताया की दो लोगो को गंभीर चोट लगी है और सभी लोगो का इलाज चल रहा है।घायल खतरे से बहार है।
